पहलू खान मामले पर बोलीं प्रियंका- अदालत का फैसला चौंकाने वाला
On
पहलू खान मामले पर बोलीं प्रियंका- अदालत का फैसला चौंकाने वाला
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पहलू खान हत्या मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने संबंधी अदालती फैसले को ‘चौंकाने वाला’ करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि इस मामले न्याय दिलाकर अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘पहलू खान मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।’उन्होंने कहा, ‘राजस्थान सरकार ने भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की सराहनीय पहल की है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।’
गौरतलब है कि पहलू खान हत्याकांड में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया।
गो तस्करी के शक में भीड़ ने अप्रैल 2017 में पहलू खान की पिटाई की और इसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के अलवर में हुई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए
13 Nov 2024 11:36:20
Photo: PixaBay