बंगाल में भाजपा के नारे होंगे ‘जय महाकाली’, ‘जय श्रीराम’: विजयवर्गीय
On
बंगाल में भाजपा के नारे होंगे ‘जय महाकाली’, ‘जय श्रीराम’: विजयवर्गीय
कोलकाता/भाषा। भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उसके नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महा काली’ होंगे और पार्टी तब तक राज्य में प्रचार करेगी जब तक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देती।
भाजपा के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य में लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की शानदार जीत के बाद पहले दौरे में पत्रकारों से कहा, बंगाल में हमारे नारे ‘जय श्री राम’ और ‘जय महाकाली’ होंगे। बंगाल महाकाली की धरती है। हमें मां काली का आशीर्वाद चाहिए।भाजपा ने राज्य के लिए अपने नारों की सूची में ‘जय महाकाली’ ऐसे समय में शामिल किया है जब तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर बाहरी लोगों की पार्टी होने का आरोप लगाया जो बंगाल की संस्कृति नहीं समझते।
विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भाजपा का प्रचार तब तक अधूरा रहेगा जब तक तृणमूल कांग्रेस सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती और भगवा पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार नहीं बन जाती।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
17 Mar 2025 18:45:51
Photo: @SWRRLY X account