कांग्रेस को मायावती की खरी-खरी: सीटों की भीख नहीं मांगेंगे, अपने दम पर लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस को मायावती की खरी-खरी: सीटों की भीख नहीं मांगेंगे, अपने दम पर लड़ सकते हैं चुनाव

बसपा प्रमुख मायावती

नई दिल्ली। कांग्रेस को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के तीखे तेवर जारी हैं। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उन्हें 2019 में संतोषजनक सीटें न मिलीं तो उस स्थिति में पार्टी कांग्रेस से सीटों की भीख मांगने के बजाय अकेले ही चुनाव लड़ना चाहेगी। उनके इस बयान से विपक्ष के ‘महागठबंधन’ के भविष्य पर अनिश्चय के बादल मंडराने लगे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मायावती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चुनाव आयोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर चुका है। इनमें पहले तीन राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होंगे। यहां बसपा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उसका कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा।

अब मायावती ने कहा है कि किसी गठबंधन से सीटों की भीख मांगने के बजाय पार्टी अपने दम पर चुनावों में उतरेगी। यह भी चर्चा है कि बसपा के इस फैसले से कई सीटों पर कांग्रेस के वोटों का बंटवारा हो सकता है। उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुसलमानों, दूसरे अल्पसंख्यकों और अगड़ी जातियों के आत्मसम्मान की बात कहते हुए समझौते से इनकार किया।

मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी ने गठबंधन पर अमल करने से पहले सम्मानजनक संख्या में सीटों की शर्त रखी है। उन्होंने कहा, इसका साफ मतलब है कि पार्टी किसी गठबंधन में सीटों की भीख नहीं मांगेगी। उन्होंने बताया, यदि सम्मानजनक संख्या में सीटें नहीं मिलीं तो बसपा अपने दम पर ही चुनाव लड़ना पसंद करेगी।

मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर कई बिंदुओं पर बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस के साथ ही भाजपा पर भी कई सवाल उठाए। एससी-एसटी एक्ट पर उन्होंने कहा कि बसपा किसी भी कानून के दुरुपयोग का समर्थन नहीं करती। गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ हुई हिंसा को भी उन्होंने गलत बताया और कहा कि जिस किसी ने गलत किया है, उसे सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़िए:
– भाजपा शासित इन तीन राज्यों में ऐसी थी 2013 के चुनावों की तस्वीर, क्या फिर दोहराएगी इतिहास?
– घर में रखे 78 हजार रुपए बच्चे के हाथ लगे तो कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े, कारनामा वायरल
– नीरव मोदी ने कनाडा के युवक को लाखों डॉलर लेकर थमाया नकली हीरा, टूट गई सगाई
– मिसाइल यूनिट में काम कर रहा शख्स गिरफ्तार, पाक की आईएसआई को सूचना देने का आरोप

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

500 साल पहले जो काम अयोध्या में हुआ, संभल में हुआ, बांग्लादेश में हो रहा ... तीनों का डीएनए एक: योगी 500 साल पहले जो काम अयोध्या में हुआ, संभल में हुआ, बांग्लादेश में हो रहा ... तीनों का डीएनए एक: योगी
अयोध्या/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विपक्षी दलों पर समाज को बांटने का प्रयास करने...
संभल प्रशासन 24 नवंबर की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर लगाएगा
एनआईए ने कर्नाटक में 16 स्थानों पर छापेमारी की
सरहद पार से साजिश?
वाहनों की पार्किंग के संकट से जूझते शहर
क्या पाकिस्तान में फिर होगा विभाजन?
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला