पूरन कुमार मामला: राहुल गांधी बोले- 'दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए'

राहुल ने कहा कि पूरन कुमार की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है

पूरन कुमार मामला: राहुल गांधी बोले- 'दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए'

Photo: IndianNationalCongress FB Page

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और संवेदना जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पूरन कुमार के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हो रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने कहा कि इस कारण परिवार के साथ ही पूरन कुमार की बेटियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। अधिकारी के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। पूरन कुमार का करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों, सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमें यह स्वीकार नहीं है। नेता विपक्ष के नाते देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को मेरा सीधा संदेश है कि आपने पूरन कुमार की दोनों बेटियों से जो वादा किया, उसे पूरा कीजिए। इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए और यह तमाशा बंद कीजिए। 

राहुल गांधी ने कहा कि दोषी अफसरों पर कार्रवाई कीजिए और इस परिवार पर डाले जा रहे दबाव को हटाइए। वाई पूरन कुमार की पत्नी एक सेवारत अधिकारी हैं। हम सब जानते हैं कि उन पर कैसे दबाव बनाया जा सकता है। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो, दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download