मैं भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत करीब हूं: ट्रंप

बदल रहे हैं ट्रंप के सुर

मैं भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत करीब हूं: ट्रंप

Photo: WhiteHouse FB Page Live

लंदन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे भारत के बहुत करीब हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध काफी मजबूत हैं।

Dakshin Bharat at Google News
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास चेकर्स में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी के साथ उनके ‘बहुत अच्छे संबंध’ हैं और उन्होंने उन्हें उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। इस बात का जवाब भारतीय नेता ने एक ‘सुंदर’ बयान के साथ दिया।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं भारत के बहुत करीब हूं। मैं भारत के प्रधानमंत्री के बहुत करीब हूं। मैंने कल उनसे बात करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।'

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी योजना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और उन्होंने एक सुंदर बयान भी दिया है। लेकिन मैंने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है।'

मोदी के 75 वर्ष के होने से एक दिन पहले मंगलवार को ट्रंप की यह कॉल, टैरिफ मुद्दों पर तनाव के बीच भारत के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के अमेरिका के प्रयासों के एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखी जा रही है।

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया, जिसमें रूस से कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।

रूस से कच्चे तेल की खरीद का बचाव करते हुए भारत यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता से प्रेरित है।

ट्रंप ने कहा, 'सीधी सी बात है कि अगर तेल की कीमतें गिरती हैं, तो पुतिन युद्ध से हट जाएंगे। उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा। वे युद्ध से हट जाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि रूस से तेल खरीदने के कारण उन्हें यूरोपीय देशों और चीन पर भी प्रतिबंध लगाने पड़े।

उन्होंने दावा किया, 'चीन इस समय अमेरिका को बहुत ज़्यादा टैरिफ़ दे रहा है। मैं दूसरे काम करने को तैयार हूं, लेकिन तब नहीं जब वे लोग, जिनके लिए मैं लड़ रहा हूं, रूस से तेल खरीद रहे हैं। अगर तेल की कीमतें कम हो जाती हैं, तो रूस आसानी से समझौता कर लेगा; और तेल की कीमतें बहुत कम हो गई हैं, हमने इसे बहुत कम कर दिया है।' 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर पुतिन उनके लिए बसे बड़ी निराशा" रहे हैं और उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान गतिरोध में हस्तक्षेप करने के अपने दावे को दोहराया।

उन्होंने कहा, 'हमने सात (संघर्ष) किए और उनमें से ज़्यादातर को सुलझाया नहीं जा सका। हमने भारत के साथ भी किया और हमने पाकिस्तान के साथ भी किया। यानी दो परमाणु (देश) हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे' ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
Photo: @BJP4India X account
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने 7 जिलों में छापे मारे
नाइटक्लब मामला: थाई अधिकारियों ने गौरव और सौरभ लूथरा को भारत निर्वासित किया
कैसे सुधरेगी दिल्ली की हवा?
नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला