क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के लिए शुरू की गई 'श्याम प्रीमियर लीग'
खाटू के लक्खी मेले में क्रिकेट प्रतियोगिता का 'लोगो' हुआ लॉन्च

बेंगलूरु के श्याम स्टे ग्रुप ने शुरू की यह नई पहल
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में अन्य शहराें से आकर शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से रहने वाले युवा वर्ग की सुविधा के लिए पीजी और हैप्पी स्टे क्षेत्र में विशेष सुविधाएं देकर अपनी विशेष साख बनाने वाले श्याम स्टे’ के निदेशक बिमल लाेहिया ने एक बार फिर युवा वर्ग के लिए श्याम प्रीमियर लीग लाकर कुछ नया करने का प्रयास किया है।
बिमल लाेहिया ने इस बार बिना किसी जाति संप्रदाय के भेदभाव के, समाज की युवा क्रिकेट प्रतिभा काे तराशने के उद्देश्य से गत दिनाें खाटू श्याम के लक्खी मेले के दाैरान खाटू में श्याम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियाेगिता के लाेगाे’ का लांच किया।हाेटल खाटू में श्याम-स्टे ग्रुप के हितैषी कैलाश पुजारी, पवन पुजारी, इन्दर सिंघवी ने बिमल लाेहिया, मुकेश जिन्दल, रवि खराेलिया आदि की उपस्थिति में श्याम प्रीमियर लीग’ का लाेगाे जारी किया।
बिमल लाेहिया के पुत्र व श्याम स्टे के निदेशक गगन लाेहिया, जाे गत 1% वर्ष से किक्रेट खेल रहे हैं और विभिन्न स्तर पर किक्रेट प्रतियाेगिता में भाग ले चुके हैं, यह नई पहल उनकी साेच का नतीजा है। गगन ने बताया कि इस लीग की शुरुआत करने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य है कि क्रिकेट खेल काे बड़े शहराें से निकालकर छाेटे छाेटे गांव तक पहुंचाना है ताकि ग्रामीण व ग्राम स्तर से समाज की क्रिकेट प्रतिभाओं काे तराशा जाए और उन्हें रणजी ट्राॅफी, आईपीएल, टी-20, वर्ल्ड किक्रेट कप आदि प्रतियाेगिताओं में भाग लेने का माैका मिल सके।
उन्हाेंने बताया कि श्याम स्टे ग्रुप क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं काे हर स्तर का प्रशिक्षण, अभ्यास, आवास, निवास व राेजगार का सहयाेग देकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने की हर संभव काेशिश करेगा। बिमल लाेहिया ने आशा व्यक्त की कि उनका समूह इस काेशिश में लगा है कि श्याम प्रीमियर लीग के माध्यम से चयनीत हुए युवा देश की बड़ी क्रिकेट प्रतियाेगिता में खेलेंगे।
उन्हाेंने बताया कि शीघ्र ही श्याम प्रीमियर लीग की क्रिकेट स्पर्धाएं शुरू हाे जाएंगी जिनमें विभिन्न खिलाड़ी टीम के माध्यम से भाग ले सकते हैं।