हमें शांति चाहिए, अंतहीन युद्ध नहीं: ज़ेलेंस्की
'हमारे योद्धाओं, सभी लोगों पर गर्व है'

Photo: zelenskyy.official FB Page
कीव/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में 'टकराव' के बाद उनके यूक्रेनी समकक्ष व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हमें शांति चाहिए, अंतहीन युद्ध नहीं। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में यह बात लिखी है।
ज़ेलेंस्की ने कहा, 'हमें शांति चाहिए, अंतहीन युद्ध नहीं। और इसीलिए हम कहते हैं कि सुरक्षा की गारंटी ही इसकी कुंजी है। निकट भविष्य में, यूरोप में हम सभी लोग अपनी साझा स्थिति को आकार देंगे।'उन्होंने कहा, 'वे रेखाएं जिन्हें हमें प्राप्त करना होगा और वे रेखाएं जिन पर हम समझौता नहीं कर सकते।'
ज़ेलेंस्की ने कहा, 'ये स्थितियां संयुक्त राज्य अमेरिका में हमारे साझेदारों के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी। सुदृढ़ एवं स्थायी शांति, तथा युद्ध की समाप्ति पर सही समझौता वास्तव में हमारी साझा प्राथमिकता है।'
उन्होंने कहा, 'और, निश्चित रूप से, मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं - हमारे प्यारे यूक्रेन में हर कोई जो यह महसूस करता है कि एकता कितनी महत्त्वपूर्ण है और जब लाखों लोग अपने देश की गरिमा की रक्षा करते हैं तो इतिहास कैसे बदल जाता है।'
ज़ेलेंस्की ने कहा, 'अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे योद्धा, हमारे सभी लोग - मुझे आप पर गर्व है। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! यूक्रेन की जय हो!'