ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं: ट्रंप

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में ज़ेलेंस्की पर 'अपमानजनक' व्यवहार का आरोप लगाया

ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं: ट्रंप

Photo: zelenskyy.official FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद कहा कि यूक्रेनी नेता व्लादिमीर ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे यूक्रेन संघर्ष पर वार्ता में वॉशिंगटन की भागीदारी को एक सौदेबाजी की चिप के रूप में देखते हैं।

Dakshin Bharat at Google News
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की की अगवानी करने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह तीखी टिप्पणी की, जहां दोनों के बीच वॉशिंगटन को यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद थी।
 
मीडिया के सामने ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी बहस के बाद ज़ेलेंस्की का दौरा छोटा कर दिया गया, जिसके बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में ज़ेलेंस्की पर 'अपमानजनक' व्यवहार का आरोप लगाया।

यह आदान-प्रदान एक तनावपूर्ण बहस में बदल गया जब वेंस ने ज़ेलेंस्की पर डेमोक्रेट्स के लिए प्रचार करने के लिए अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया जाने का आरोप लगाया, और उनसे 'अमेरिका और राष्ट्रपति के प्रति आभार के कुछ शब्द कहने का आग्रह किया, जो आपके देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'

ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया, 'क्या आपको लगता है कि अगर आप युद्ध के बारे में बहुत ज़ोर से बात करेंगे ...?'
 
ट्रंप ने तुरंत उनकी बात काटते हुए कहा कि वे ज़ोर से नहीं बोल रहे हैं। आपका देश बड़ी मुसीबत में है। आप जीत नहीं रहे हैं। हमारी वजह से आपके पास सुरक्षित बाहर आने का बहुत अच्छा मौका है।

अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत को अपने सिर पर हाथ रखे देखा गया, जबकि ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया कि यूक्रेन अकेला है, लेकिन मजबूत और आभारी बना हुआ है।

ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए ज़ेलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहा, 'आप अकेले नहीं थे। हमने आपको इस बेवकूफ राष्ट्रपति (जो बाइडन) के ज़रिए 350 बिलियन डॉलर दिए, हमने आपको सैन्य उपकरण दिए।' जब ज़ेलेंस्की ने ट्रंप पर चिल्लाने की कोशिश की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की सहायता के बिना, युद्ध दो सप्ताह में समाप्त हो गया होता।
 
ट्रंप ने बाद में लिखा, 'हमारी बैठक बहुत सार्थक रही।' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत कुछ ऐसा सीखा गया, जो इतनी तीखी और दबाव भरी बातचीत के बिना कभी नहीं समझा जा सकता था।'

ट्रंप ने आगे कहा कि ज़ेलेंस्की 'अगर अमेरिका इसमें शामिल होता है तो शांति के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी से उन्हें वार्ता में बड़ा फायदा मिलेगा।'

उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है।'
 
उन्होंने दोहराया कि वे शांति चाहते हैं, और कहा कि ज़ेलेंस्की ने 'अपने प्रिय ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया है।' 
 
ट्रंप, जो जेलेंस्की के साथ बाहर नहीं गए थे, ने अपने वक्तव्य का समापन यह कहकर किया, 'जब वे शांति के लिए तैयार होंगे, तब वापस आ सकते हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download