गूगल ने बेंगलूरु में अपने नए परिसर का उद्घाटन किया
वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े कार्यालयों में से एक बताया जा रहा

Photo: Google
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने बुधवार को बेंगलूरु में अपने नए परिसर का उद्घाटन किया, जिसे वैश्विक स्तर पर इसके सबसे बड़े कार्यालयों में से एक माना जा रहा है।
कंपनी ने कहा कि भारत ने हमेशा तकनीकी चर्चा में एक रणनीतिक केंद्र की भूमिका निभाई है। उसने कहा कि 'यहां के संपन्न स्टार्टअप और ऐप पारिस्थितिकी तंत्र, करोड़ों भारतीयों के जीवन को बदलने वाले डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और भारतीय रचनाकारों की गहराई और विविधता में स्पष्ट है।'गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की, 'आज, हम भारत के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता में एक और प्रमुख उपलब्धि साझा करते हुए उत्साहित हैं, जो कि अनंता के उद्घाटन के साथ है, जो कि वैश्विक स्तर पर गूगल के सबसे बड़े कार्यालयों में से एक है।'
गूगल ने कहा कि पिछले दो दशकों से उसने परिवर्तन को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है - एआई-संचालित बाढ़ पूर्वानुमान, तपेदिक को समय रहते पकड़ने के लिए विशेष एआई मॉडल तथा गूगल पे के माध्यम से लाखों लोगों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल होने में मदद करना आदि।
इसमें कहा गया है, 'हम भारत से विश्व के लिए तेजी से निर्माण कर रहे हैं।'
नए परिसर का नाम 'अनंता' रखा गया है, जिसका संस्कृत में अर्थ 'अनंत' या 'सीमाहीन' है। यह उस असीम संभावना को दर्शाता है, जिसे कंपनी प्रौद्योगिकी के माध्यम से जीवन में सुधार के लिए देखती है।
कंपनी ने कहा, 'विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते तकनीकी केंद्रों में से एक, बेंगलूरु में स्थित, अनंता हमारे सबसे महत्वाकांक्षी ग्राउंड-अप विकासों में से एक है। गूगल इंडिया और स्थानीय विकास एवं डिजाइन टीम के बीच सहयोग से निर्मित अनंता परिसर कार्यस्थल डिजाइन में गूगल की नवीनतम सोच का प्रतीक है।'