दिल्ली: वह सीट जहां चतुष्कोणीय मुकाबले में एआईएमआईएम ने बिगाड़ा 'आप' का खेल
कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा

Photo: AamAadmiParty FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना के दौरान मुस्तफाबाद सीट पर सबकी नजरें थीं, जहां चतुष्कोणीय मुकाबला था। यहां से पूर्व 'आप' नेता ताहिर हुसैन भी मैदान में थे, जिन पर दिल्ली दंगों के आरोप लगे थे। ताहिर 'आप' छोड़कर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में आ गए थे और इसके टिकट पर चुनाव लड़ा था।
यूं तो मुस्तफाबाद सीट से एक दर्जन उम्मीदवार थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, आप, एआईएमआईएम और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच था। यहां से भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट जीते हैं। उन्होंने 85215 वोट लेकर 'आप' के अदील अहमद खान को 17578 के अंतर से हराया।इस सीट पर 'आप' के वोटों में एआईएमआईएम ने खूब सेंध लगाई। ताहिर हुसैन 33474 वोट लेकर तीसरे स्थान पर जरूर रहे, लेकिन इससे 'आप' को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। उसने अली मेहदी को टिकट दिया था, जो चौथे स्थान पर रहे हैं। उन्हें महज 11763 वोट मिले हैं।
यहां से बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार को 1223, भारतीय सर्वोदय क्रांति पार्टी के धरम पाल को 391, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी की आशा चौधरी को 236, पीस पार्टी के सागर तन्हा को 227, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के विशाल को 192 वोट मिले हैं। इसी तरह राष्ट्रीय जनमोर्चा के मोहम्मद उस्मान बख्श को 151, निर्दलीय जितेंद्र कुमार को 122 और राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी के नसीरुद्दीन गौरी को सिर्फ 75 वोट मिले हैं। 455 वोट नोटा के हिस्से में आए हैं।