'... तो भारी हमलों का सामना करना पड़ेगा' - ईरान की 'चेतावनी' पर इजराइल ने क्या कहा?
ईरानी मीडिया ने कहा कि यह बयान क्षेत्र में बढ़ते तनाव को दर्शाता है
Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने 'चेतावनी' दी है कि यदि इजराइल ने उसके अभियानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, तो उसे गंभीर और भारी हमलों का सामना करना पड़ेगा।
ईरान द्वारा क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ ही मिनटों के बाद इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर ने एक बयान जारी किया।उसने दावा किया कि इस्माइल हानिया, सैयद हसन नसरुल्लाह और निलफोरुशान सहित प्रमुख हस्तियों की मौत का बदला लेने के लिए कब्जे वाले क्षेत्रों के हृदयस्थल पर हमला किया है।
ईरानी मीडिया ने कहा कि यह बयान क्षेत्र में बढ़ते तनाव को दर्शाता है। साथ ही अपने हितों और सहयोगियों की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने के लिए आईआरजीसी की तत्परता का संकेत देता है।
वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने ईरानी हमले के बाद मध्य पूर्व में भारी हमला करने की कसम खाई है। उसने कहा कि ईरानी हमले में कोई इजराइली घायल नहीं हुआ है। इस हमले के ईरान को परिणाम भुगतने होंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने इजराइल के प्रति समर्थन की पुष्टि की है।