हिज्बुल्लाह ने इजराइली हमले में नसरुल्लाह की मौत की पुष्टि की

दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए

हिज्बुल्लाह ने इजराइली हमले में नसरुल्लाह की मौत की पुष्टि की

Photo: idfonline FB Page

बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनानी आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह ने शनिवार को इजराइली हमले में नसरुल्लाह के खात्मे की पुष्टि की है।

Dakshin Bharat at Google News
ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, इज़राइल ने शुक्रवार को बेरूत के दहिए पर भारी हवाई हमले किए, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।

हिज्बुल्लाह ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा कि हिज्बुल्लाह का महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह इजराइली हमले में मारा गया है।

इससे पहले ईरानी मीडिया में खबर आई थी कि हसन नसरुल्लाह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। मीडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया था।

उसने कहा था कि लेबनान में शुक्रवार शाम को इजराइल द्वारा शुरू किए गए अभियान में हिज्बुल्लाह का कोई वरिष्ठ सदस्य नहीं मारा गया है। यह भी दावा किया गया था कि इजराइल का यह अभियान पूरी तरह विफल हो गया है।

हालांकि इजराइल डिफेंस फोर्सेज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कह दिया था कि नसरुल्लाह को ढेर कर दिया गया है।

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download