मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, दूसरा ओलंपिक पदक भी जीता

सरबजोत के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मिला

मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, दूसरा ओलंपिक पदक भी जीता

Photo: bhakermanu Instagram account

चेटेयूरॉक्स/दक्षिण भारत। मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए स्वतंत्रता के बाद के युग में एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने मंगलवार को यहां सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

Dakshin Bharat at Google News
भारतीय जोड़ी ने शूटिंग रेंज में कोरियाई जोड़ी ली वोनोहो और ओह येह जिन को 16-10 से हराकर देश को दूसरा पदक दिलाया।

22 वर्षीया भाकर ने इससे पहले रविवार को इसी स्थान पर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, जिससे उन्होंने टोक्यो 2020 में अपने खराब ओलंपिक पदार्पण की भयानक यादों को मिटा दिया।

उनसे पहले, ब्रिटिश-भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में दो रजत पदक जीते थे, लेकिन यह उपलब्धि स्वतंत्रता-पूर्व युग में आई थी।

हालांकि यह देश में महिला खेलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह पदक सरबजोत के लिए भी एक क्षतिपूर्ति है, जो पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे और शनिवार को 577 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे थे।

मैच के बाद भाकर ने कहा, 'मैं वास्तव में गर्व महसूस कर रही हूं और सभी आशीर्वादों के लिए बहुत आभारी हूं।' दोनों युवा भारतीयों ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला एकतरफा बना दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download