अमित शाह की सीट गांधीनगर से किसके खाते में हो रही वोटों की बौछार?
तीसरे स्थान पर उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद अनीश देसाई हैं
By News Desk
On
गांधीनगर सीट से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं
गांधीनगर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लोकसभा सीट गांधीनगर के रुझानों से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। यहां रुझानों में शाह को 233361 वोट मिल चुके हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार सोनल रमणभाई पटेल के हिस्से में 47735 आ चुके हैं।
इस तरह यहां से अमित शाह 185626 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे स्थान पर उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद अनीश देसाई हैं, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिले हैं।बता दें कि गांधीनगर सीट से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। उक्त तीन उम्मीदवारों के अलावा अब तक किसी ने 1,000 वोटों के आंकड़े को भी पार नहीं किया है।
गांधीनगर से नोटा को अब तक 5182 वोट मिल चुके हैं। इसका मतलब है कि भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
12 Nov 2024 18:56:50
Photo: officialsenthilbalaji FB Page