इंडि गठबंधन पर मोदी का व्यंग्य- गाय ने दूध दिया नहीं, घी खाने के लिए झगड़ा शुरू

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के भिवानी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

इंडि गठबंधन पर मोदी का व्यंग्य- गाय ने दूध दिया नहीं, घी खाने के लिए झगड़ा शुरू

'... अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा'

भिवानी/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के भिवानी में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर खूब शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है, लेकिन आप सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे, बल्कि देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है, वहीं दूसरी ओर कौन है, इसका अता-पता ही नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए झगड़ा शुरू हो गया। अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। पांच साल, पांच पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलना चाहते हैं।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के भद्रक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों का सर्वेक्षण करने के बाद मुझे विश्वास है कि राज्य के लोगों ने तय कर लिया है कि वे सभी सीटों पर कमल खिलाएंगे। ओडिशा चाहता है कि नवीन बाबू रिटायर हो जाएं।

नड्डा ने कहा कि विपक्ष केवल वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में लगा हुआ है और इसे आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 'फूट डालो और राज करो' की रणनीति तैयार की और समुदाय, जाति, क्षेत्र और धर्म के आधार पर लोगों के बीच मतभेद पैदा किया।

नड्डा ने कहा कि इंडि गठबंधन उन पार्टियों का एक समूह है, जो परिवारवाद और तुष्टीकरण के अपने विचारों को बढ़ावा देने के लिए एकसाथ आए हैं। इंडि गठबंधन आपका आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है। भाजपा आपको इनसे बचाएगी।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'