उप्र: बदायूं दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया
साजिद के भाई जावेद को पुलिस टीम ने पास के बरेली जिले से गिरफ्तार कर लिया
Photo: Budaun Police X account
बदायूं/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के बदायूं दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी को गुरुवार को बरेली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्य आरोपी साजिद के भाई जावेद को पुलिस टीम ने पास के बरेली जिले से गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ के लिए उसे जिले में लाया जा रहा है।एसएसपी ने बताया कि जावेद ने बरेली के बारादरी थाने की सैटेलाइट पुलिस चौकी पर आत्मसमर्पण किया था।
थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत बाबा कालोनी में हुए दोहरे हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद के द्वारा पुलिस कार्यवाही के दबाव में @bareillypolice के बारादरी थाने के सेटेलाइट पर आत्मसमर्पण किया है। उक्त संबंध में SSP @budaunpolice द्वारा दी गई बाइट।@dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 pic.twitter.com/XF6GOPd7pN
— Budaun Police (@budaunpolice) March 21, 2024
इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस व्यक्ति ने घर में घुसकर दो बच्चों की हत्या की, वह परिवार को जानता था और वह अस्पताल में भुगतान के लिए पैसे मांगने गया था, जहां उसकी गर्भवती पत्नी भर्ती थी। हालांकि बाद में पत्नी को लेकर किए गए दावे पर भी सवाल उठे थे।
आईजी बरेली रेंज आरके सिंह ने मीडिया को बताया कि मंगलवार शाम को हत्या के कुछ घंटों बाद मुख्य आरोपी साजिद (22) को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया था।