कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जयललिता के आभूषण तमिलनाडु को सौंपने की कार्यवाही पर रोक लगाई

जयललिता की भतीजी जे दीपा की याचिका पर न्यायमूर्ति मोहम्मद नवाज की एकल न्यायाधीश पीठ ने यह रोक लगा दी

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जयललिता के आभूषण तमिलनाडु को सौंपने की कार्यवाही पर रोक लगाई

Photo: HIGH COURT OF KARNATAKA

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता के सोने और हीरे के आभूषणों को पड़ोसी राज्य सरकार को सौंपने की प्रक्रिया पर 26 मार्च तक रोक लगा दी है।

Dakshin Bharat at Google News
मंगलवार को जयललिता की भतीजी जे दीपा की याचिका पर न्यायमूर्ति मोहम्मद नवाज की एकल न्यायाधीश पीठ ने यह रोक लगा दी।

दिवंगत अन्नाद्रमुक नेता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कीमती सामान जब्त कर लिया गया था और एक विशेष अदालत द्वारा बुधवार से तमिलनाडु के अधिकारियों को सौंपा जाना था।

याचिकाकर्ता ने 12 जुलाई, 2023 के विशेष अदालत के आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि जयललिता को 'बरी' माना जाना चाहिए, क्योंकि शीर्ष अदालत ने उनके खिलाफ कार्यवाही रोक दी थी।

यहां की विशेष अदालत ने कहा था कि 27 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण - जो जयललिता और अन्य के खिलाफ मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य का हिस्सा हैं - छह और सात मार्च को तमिलनाडु सरकार को सौंप दिए जाएंगे। उन पर लगाए गए 100 करोड़ रुपए के जुर्माने को जुटाने के लिए संपत्ति के मूल्य को अनलॉक करने का मार्ग प्रशस्त किया गया।

जबकि 20 किलोग्राम को बेचने या नीलाम करने की अनुमति दी गई थी, शेष सात किलोग्राम को अदालत ने इस तथ्य पर विचार करते हुए छूट दे दी थी कि यह उनकी मां से विरासत में मिला था।

उसने कहा था कि तमिलनाडु सरकार इन सोने और हीरे के आभूषणों के निपटान पर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं