दपरेः अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दिखाया दम

विभिन्न जोनल रेलवे के प्रतिभागियों ने प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया

दपरेः अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दिखाया दम

समापन समारोह के मुख्य अतिथि दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर थे

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 8 फरवरी से 10 फरवरी तक चालुक्य रेलवे इंस्टीट्यूट में 37वीं अखिल भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर थे।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर विभिन्न जोनल रेलवे के प्रतिभागियों ने प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के कुल 86 कर्मचारियों ने भाग लिया।

चैंपियनशिप 55 किग्रा से लेकर 100 किग्रा और उससे अधिक वजन श्रेणियों के लिए थी। इन प्रतियोगियों में दपरे के 65 किग्रा वर्ग से विग्नेशा और 70 किग्रा वर्ग से रक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए दपरे को पांच अन्य पुरस्कार दिए गए।

टीम चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दपरे की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए और ओवरऑल टीम चैंपियंस को शील्ड दी गई।

प्रतियोगिताओं को जज करने के लिए मुख्य रेफरी रवींद्र आर पाटिल और अन्य मौजूद थे। उद्घाटन अजय कुमार जैन और अन्य गणमान्य लोगों ने किया था। इस अवसर पर आईसीएफ महाप्रबंधक यू सुब्बा राव, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता इशाक खान, कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?