श्रीराम मंदिर ‘अखंड भारत’ की ओर एक कदमः मप्र के मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा- अगर ईश्वर ने चाहा तो अखंड भारत का विस्तार अफगानिस्तान तक होगा

श्रीराम मंदिर ‘अखंड भारत’ की ओर एक कदमः मप्र के मुख्यमंत्री

Photo: @DrMohanYadav51 FB page

भोपाल/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण ‘अखंड भारत’ या अविभाजित भारत की दिशा में एक कदम है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यहां एक सामूहिक हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम में कहा, अगर ईश्वर ने चाहा तो अखंड भारत का विस्तार अफगानिस्तान तक होगा।

बैरागढ़ इलाके में यह कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में मंदिर के अभिषेक से पहले आयोजित किया गया था।

यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की इच्छा है कि श्रीराम के मंदिर का निर्माण निश्चित रूप से अखंड भारत की दिशा में एक बड़ा कदम हो।

उन्होंने कहा कि यह देश के नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है कि 1990-1992 तक 30-32 वर्षों के संघर्ष के बाद मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों ने लगभग 500 वर्षों तक मंदिर के लिए संघर्ष किया।

उन्होंने कहा, सम्राट विक्रमादित्य द्वारा इस स्थान पर बनाया गया भगवान श्रीराम का पहला मंदिर दुश्मनों की आंखों में कांटा था, और जब भारत बुरे समय से गुजर रहा था, तो अत्याचारियों ने इसे नष्ट कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, इसी तरह, भारत ने सिंध खो दिया, पंजाब विभाजित हो गया और 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान का निर्माण हुआ।

यादव ने कहा, ईश्वर ने चाहा तो अखंड भारत फिर बनेगा, आज नहीं तो कल; न केवल सिंध या पंजाब तक, बल्कि अफगानिस्तान तक भी। हम सभी की इच्छा है कि ननकाना साहिब के दर्शन कर सकें। 

बता दें कि ननकाना साहिब सिक्खों के सबसे महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन और राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव
मुरुदेश्वर बीच पर 4 छात्राएं डूबीं, सिद्दरामय्या ने अनुग्रह राशि की घोषणा की
कर्नाटक सरकार ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए क्रोन्स के साथ एमओयू किया
विजयेंद्र येडीयुरप्पा ने सिद्दरामय्या से पूछा- कर्नाटक के लोगों के लिए काम कर रहे हैं या गांधी परिवार के लिए?
कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या 'आप' अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? केजरीवाल ने किया स्पष्ट
बेंगलूरु: स्टाइल और फैशन का शानदार कलेक्शन लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं