तेलंगाना: जनगांव में शाह की हुंकार- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी भाजपा
अमित शाह ने तेलंगाना के जनगांव में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया
शाह ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि यहां हमारी सरकार बनने पर हमारा मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा
जनगांव/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को तेलंगाना के जनगांव में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव सिर्फ हमारे उम्मीदवारों को विधायक बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करेगा।
शाह ने कहा कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने तेलंगाना को रजाकारों और निज़ामों से मुक्त कराने का फैसला किया था। ओवैसी के डर से केसीआर ने हैदराबाद विमोचन दिन मनाने से मना कर दिया था। हमने तय किया है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही हर वर्ष 17 सितंबर को हैदराबाद लिबरेशन डे मनाएंगे और तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।शाह ने कहा कि भाजपा ने तय किया है कि यहां हमारी सरकार बनने पर हमारा मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा। हमने यह भी तय किया है कि आने वाले दिनों में मादिगा समाज को भी न्याय दिलाएंगे और उनको वर्टिकल कोटा देने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
शाह ने कहा कि रजाकारों के खिलाफ लड़ने वाले भैरनपल्ली शहीदों की यादों को याद करने के लिए, हम हर साल 27 अगस्त को रजाकार विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे। भाजपा ने हमारे शहीदों के लिए भैरनपल्ली में एक भव्य स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया है।
शाह ने कहा कि केसीआर, औवेसी और कांग्रेस सभी परिवार संचालित पार्टियां हैं। ये हैं 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां। ये पार्टियां एक ही परिवार की 2-पीढ़ी, 3-पीढ़ी और 4-पीढ़ी द्वारा चलाई जाती हैं!
शाह ने कहा कि भाजपा न तो 2जी है, न 3जी है और न ही 4जी है। यह तेलंगाना के लोगों की पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपना सिर ऊंचा उठाए हुए है। नई संसद और कर्तव्य पथ के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने औपनिवेशिक शासकों की विरासत को खत्म कर दिया है।
शाह ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। केसीआर और उनके लोग पासपोर्ट घोटाला, मियापुर भूमि घोटाला, आउटर रिंग-रोड घोटाला, ग्रेनाइट घोटाला जैसे कई घोटालों में शामिल रहे हैं।
शाह ने कहा कि भाजपा सरकार उस 4 प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को भी ख़त्म कर देगी, जो केसीआर सरकार ने अपनी तुष्टीकरण नीति के तहत प्रदान किया था। इसके अलावा, हम ओबीसी, एससी और एसटी के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाएंगे।