लुफ्थांसा ने बेंगलूरु से म्यूनिख की सीधी उड़ानें शुरू कीं

कोविड महामारी के बाद लुफ्थांसा ग्रुप नेटवर्क पर बेंगलूरु को पहले गंतव्य के रूप में चुना गया था

लुफ्थांसा ने बेंगलूरु से म्यूनिख की सीधी उड़ानें शुरू कीं

facebook.com/LufthansaIndia

बेंगलूरु/भाषा। लुफ्थांसा समूह ने चार नवंबर यानी शनिवार को बेंगलूरु से जर्मनी स्थित म्यूनिख के लिए सीधी उड़ानें शुरू कर दीं।

Dakshin Bharat at Google News
कोविड महामारी के बाद लुफ्थांसा ग्रुप नेटवर्क पर बेंगलूरु को पहले गंतव्य के रूप में चुना गया था।

समूह ने एक बयान में कहा, दिल्ली और मुंबई के साथ बेंगलूरु तीसरा भारतीय शहर है, जहां यात्रियों के लिए लुफ्थांसा ने म्यूनिख से सीधा संपर्क जोड़ा है।'

समूह ने कहा कि यह जनवरी 2024 तक भारत और यूरोप के बीच 64 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगा।

कंपनी ने कहा, यह बेंगलूरु-म्यूनिख सेवा भारतीय बाजार के लिए लुफ्थांसा की मजबूत प्रतिबद्धता दिखाती है, क्योंकि भारत में लुफ्थांसा समूह की क्षमता अब कोविड महामारी से पहले के स्तर से अधिक है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download