सिद्दरामैया ने केंद्र से कहा- प्रतियोगी परीक्षाएं कन्नड़ में भी आयोजित की जाएं

सिद्दरामैया ने कहा, 'हमारे बच्चे उसी भाषा में परीक्षा देंगे, जो वे जानते हैं'

सिद्दरामैया ने केंद्र से कहा- प्रतियोगी परीक्षाएं कन्नड़ में भी आयोजित की जाएं

68वें कर्नाटक राज्योत्सव के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ...

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने बुधवार को केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को कन्नड़ में आयोजित करने की पैरवी करते हुए कहा कि इन्हें केवल हिंदी या अंग्रेजी में आयोजित करना संभव नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
68वें कर्नाटक राज्योत्सव के अवसर पर कांतिरावा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इन परीक्षाओं के लिए भाषा के माध्यम पर फिर से विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

उन्होंने कहा, शिवाजी नगर विधायक रिजवान अरशद ने सही कहा है कि केंद्र सरकार केवल हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा आयोजित करती है। हमें इसका विरोध करने की जरूरत है।

उनके मुताबिक, सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में प्रतियोगी परीक्षाएं कराना संभव नहीं है।

सिद्दरामैया ने कहा, हमारे बच्चे उसी भाषा में परीक्षा देंगे, जो वे जानते हैं। मैं हमारे प्रधानमंत्री से (भाषा के तरीके पर) दोबारा विचार करने का अनुरोध करूंगा।

यह देखते हुए कि केवल सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माध्यम कन्नड़ है, निजी स्कूलों में नहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के बीच यह गलत धारणा है कि अकेले निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले लोग प्रतिभाशाली होते हैं और अच्छी नौकरी पाते हैं।

सिद्दरामैया ने यह भी कहा कि राज्य ने कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पैदा किए, जिन्होंने कन्नड़ माध्यम से अध्ययन किया। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि माता-पिता को अपने बच्चे को उनकी पसंद के शिक्षण माध्यम में शिक्षा दिलाने का अधिकार है। 

सिद्दरामैया ने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की जरूरत पर भी जोर दिया, ताकि वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

इस संबंध में, उन्होंने कर्नाटक में 10वीं कक्षा तक कन्नड़ को अनिवार्य बनाने की ज़रूरत महसूस की।

मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए बुधवार से मुफ्त बिजली और पानी देने की घोषणा की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है: मोदी देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है: मोदी
बीकानेर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।...
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
169वीं एसएलबीसी बैठक और वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ हुआ
ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेंगे राज़? अब तक यह जानकारी आई सामने
धर्मशाला नहीं यह देश
भविष्य में बेंगलूरु के निचले इलाकों में भूमिगत पार्किंग निर्माण की अनुमति नहीं होगी: डीके शिवकुमार
बैंक शाखा प्रबंधक ने ग्राहक से कन्नड़ में बात करने से किया इन्कार, सिद्दरामय्या ने व्यवहार की निंदा की