कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में एस जयशंकर ने उनके परिजन से मुलाकात की

जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

कतर में 8 भारतीयों को मौत की सजा मामले में एस जयशंकर ने उनके परिजन से मुलाकात की

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने मौत की सजा सुनाई थी

नई दिल्ली/भाषा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को उन आठ भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है।

Dakshin Bharat at Google News
जयशंकर ने परिवार के सदस्यों से कहा कि सरकार उनकी रिहाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की 'कोर्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टेन्स' ने 26 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई थी।

भारत ने फैसले को ‘बेहद’ चौंकाने वाला बताया था और मामले में सभी कानूनी विकल्प आजमाने का संकल्प लिया था।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिजनों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्त्व देती है। हम परिजन की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह रेखांकित किया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में परिजनों के साथ निकटता से समन्वय किया जाएगा।’

निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले इन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर जासूसी के एक मामले में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। न तो कतर के अधिकारियों ने और न ही नई दिल्ली ने भारतीय नागरिकों के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download