'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा

जेपी नड्डा ने 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित किया

'वादे करो, फिर भूल जाओ' - यह था कांग्रेस का राज: नड्डा

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की

जयपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत 15 दिनों में 200 विधानसभाओं में जाना है। वहां लोगों से संपर्क करना और लाखों कार्यकर्ताओं के माध्यम से राजस्थान को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हमें चलना है।

नड्डा ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि किसी का भी सुझाव हम न छोड़ें। मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम सफल होगा और अपना राजस्थान आपके सुझाव से एक मजबूत और विकसित राज्य बनेगा।

नड्डा ने कहा कि भाजपा जब कोई संकल्प पत्र निकालती है, तो वह केवल राजनीतिक दस्तावेज नहीं होता, बल्कि हमारा आगे कार्य करने का लक्ष्य होता है।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक राज किया, लेकिन इनका राज ऐसा था कि वादे करो, फिर भूल जाओ और जनता से नए और लुभावने वादे करके अगले चुनाव में फिर खड़े हो जाओ।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ा हुआ है। हमने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हमारे विरोधी कहते थे कि तिथि कब बताएंगे? अब मैं उनसे कहता हूं कि जनवरी में उद्घाटन है, आप जरूर आएंगे।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का मकसद केवल लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण करना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा और किसानों को ताकत और मजबूती देने का है।

नड्डा ने कहा कि पांच साल तक तो राजस्थान सरकार में खींचातानी चलती रही। इन्होंने विधायकों को अपनी तरफ खींचने के लिए दे दी थी हर तरह की छूट, जिससे उन्होंने मचाई यहां हर तरह की लूट।

नड्डा ने कहा कि यहां पिछले छह महीनों में तीन हजार से ज्यादा रेप के मामले सामने आए। अशोक गहलोत राजस्थान को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, बलात्कार के मामलों में राजस्थान पहले स्थान पर है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...
घुसपैठ पर लगाम
पाक-बांग्लादेश सीमाओं पर खुली जगहों को अगले दो साल में पाट दिया जाएगा: शाह
कतर में फांसी की सजा पाए पूर्व नौसैनिकों के बारे में क्या बोले नौसेना प्रमुख?
जनता के पास अब भी 2,000 रुपए के इतने नोट मौजूद!
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर
बेंगलूरु के स्कूलों को ईमेल से मिली बम विस्फोट की धमकी