बेंगलूरु: बुर्का पहनकर पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार
एक ट्विटर यूजर ने 'नैतिक पुलिसिंग' का वीडियो शेयर किया था
वीडियो में आरोपी काफी गुस्से में नजर आ रहा था
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु पुलिस ने बुर्का पहने मुस्लिम महिला को उसके पुरुष मित्र के साथ यात्रा के दौरान परेशान करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जाकिर अहमद बताया गया है।
यह मामला 25 अगस्त को उस समय सामने आया, जब एक ट्विटर यूजर ने 'नैतिक पुलिसिंग' का वीडियो शेयर किया था।
जाकिर ने 'अन्य आस्था वाले' व्यक्ति के साथ बाइक पर जा रही उक्त महिला को रोका और उसे अपशब्द कहने लगा। उसने महिला से उसका नाम पूछा। उसके बाद उसे बुर्का हटाने के लिए कहा। वीडियो में आरोपी काफी गुस्से में नजर आ रहा था।
'मेरी मर्जी'
हालांकि वह महिला अपनी बात पर अड़ी रही और उसे जवाब देते हुए कहा, 'मेरी मर्जी।' वहीं, आरोपी उसे अभद्र शब्द कहता रहा।
यह कैसी भाषा?
इसके बाद 'बेफिटिंग फैक्ट्स' नामक हैंडल ने ट्वीट किया, 'यह बेंगलूरु में हो रहा है। प्रियांक खरगे, एक महिला को बुर्का पहनकर पुरुष के साथ घूमने पर परेशान किया जा रहा है। देखिए उसके खिलाफ इस्तेमाल की जा रही भाषा। वह सचमुच उसे बुर्का हटाने के लिए कह रहा है।'
ट्विटर यूजर ने बेंगलूरु शहर पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने की कार्रवाई
उसके बाद रविवार को बेंगलूरु पुलिस ने बताया कि आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया। पूर्वी प्रभाग, बेंगलूरु शहर के पुलिस उपायुक्त डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड़ ने बताया कि पूर्वी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तुरंत मामला दर्ज किया गया।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी जाकिर अहमद रूस में मेडिसिन का छात्र रहा है। उस पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वह कर्नाटक के कोलार जिले के बंगारपेट का रहने वाला है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List