कर्नाटक में भारी बारिश: सिद्दरामैया बोले- स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है सरकार

उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की

कर्नाटक में भारी बारिश: सिद्दरामैया बोले- स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है सरकार

पानी के तेज प्रवाह के कारण सभी जलाशय लबालब भर चुके हैं

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा कि राज्य सरकार ने जोखिम वाले क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा की है और वह स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने लोगों से स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बाढ़ का बुलेटिन जारी किया है और तटीय कर्नाटक तथा उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी है। सरकार ने जोखिम संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की है, उन जगहों पर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुक्तों ने संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज में अवकाश की घोषणा की है और सभी नागरिकों को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

पानी के तेज प्रवाह के कारण सभी जलाशय लबालब भर चुके हैं। राज्य की अधिकतर नदियां उफान पर हैं।

आईएमडी ने राज्य के तटीय एवं मलनाड क्षेत्र के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और उन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में बंटवाल में एक गांव में एक मकान की दीवार ढह गई, मकान के निवासियों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली है। पुडु गांव में वर्षा जनित घटनाओं में तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण कल्लादका में अस्थायी सड़क मार्ग की व्यवस्था की गई थी, जो भारी बारिश में पूरी तरह से बह गई है।

निवासियों, पर्यटकों को तटों, नदियों और झरनों के पास नहीं जाने तथा ऐसे जगहों पर तस्वीर लेने या वीडियो बनाने से बचने की चेतावनी जारी की गई है।

सूत्रों ने बताया कि मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। जिला एवं तालुका स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रीय कार्यालय में उपस्थित रहने तथा आपदा प्रबंधन का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download