पाकिस्तान: पेशावर चेकपोस्ट पर देर रात हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल
जहां पुलिस वैन खड़ी थी, वहां से करीब 30 मीटर दूर एक नदी के पार से करीब 17 गोलियां चलाई गईं

दो पुलिसकर्मियों को सिर में गोली लगी
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में पेशावर के रेजी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक चेक पोस्ट पर देर रात हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
रेगी (वारसाक सर्कल) के पुलिस अधीक्षक अरशद खान के अनुसार, बुधवार रात लगभग 11:45 बजे पुलिसकर्मी रेगी मॉडल टाउन के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी बदल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।उन्होंने बताया कि जहां पुलिस वैन खड़ी थी, वहां से करीब 30 मीटर दूर एक नदी के पार से करीब 17 गोलियां चलाई गईं।
एसपी खान ने कहा कि अतिरिक्त चौकियां स्थापित करने के बाद अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी खान ने कहा कि बंदूकधारियों की संख्या और उनके हमले के तरीके के बारे में बताना जल्दबाजी होगी।
अलग से, खैबर पख्तूनख्वा के महानिरीक्षक (आईजी) अख्तर हयात ने हमले का समय गुरुवार तड़के बताया।
उन्होंने बताया कि स्नाइपर फायरिंग में एक एम4 हथियार का इस्तेमाल किया गया था और संभवतः हथियार पर एक थर्मल विज़न डिवाइस लगाया गया था।
आईजी हयात ने आगे कहा कि दो पुलिसकर्मियों को सिर में गोली लगी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई।
About The Author
Related Posts
Latest News
