सीबीआई ने स्वतंत्र पत्रकार और नौसेना के पूर्व कमांडर को 'जासूसी' के मामले में गिरफ्तार किया
एक अमेरिकी वेबसाइट पर रघुवंशी का नाम उसके भारतीय संवाददाता के तौर पर सूचीबद्ध है
By News Desk
On

छापे के दौरान कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए
नई दिल्ली/भाषा। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक स्वतंत्र पत्रकार तथा नौसेना के एक पूर्व कमांडर को कथित तौर पर रक्षा मामलों से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं को गैरकानूनी रूप से एकत्रित करने तथा उन्हें विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने मंगलवार को जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रघुवंशी और उसके करीबी लोगों से जुड़े 12 स्थानों पर छापेमारी की।रक्षा एवं रणनीतिक मामलों के एक अमेरिकी पोर्टल की वेबसाइट पर रघुवंशी का नाम उसके भारतीय संवाददाता के तौर पर सूचीबद्ध है।
एजेंसी ने रघुवंशी तथा नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जासूसी) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने बताया कि छापे के दौरान कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए गए और उन्हें विधिक जांच के लिए भेजा गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Jul 2025 18:40:32
Photo: @kharge X account