कांग्रेस के पास न रोडमैप है और न जोश: मोदी

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के विजयपुरा में जनसभा को संबोधित किया

कांग्रेस के पास न रोडमैप है और न जोश: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने कार्यों में पारदर्शिता और गरीब कल्याण को सबसे आगे रखती है

विजयपुरा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के विजयपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भाजपा की ही सरकार है, जिसने दलित, पीड़ित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और दिव्यांगों ... ऐसे हर वर्ग को प्राथमिकता दी है। आज भाजपा सरकार में समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिली है।  

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक में 9 लाख ऐसे परिवार हैं, जिनको अनेक पीढ़ियों के बाद अपने पहले पक्के घर में प्रवेश मिलना संभव हुआ है। कर्नाटक के मेरे लाखों बंजारा साथियों को नया जीवन देने का सौभाग्य भी मुझे प्राप्त हुआ।    

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा विरोध किया, वह कभी भी दलितों और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू कीं, लेकिन इनका लाभ बिचौलियों को मिला। असल जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिला।     

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने इस लूट को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, गरीबों के दुख-दर्द की कोई परवाह नहीं की। आज के हालात से तुलना करें तो पता चलेगा कि गरीबों का कितना पैसा ये लोग लूट लेते थे। कांग्रेस के पीएम कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन आज दिल्ली से एक पैसा निकलता है तो पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में जमा होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा अपने कार्यों में पारदर्शिता और गरीब कल्याण को सबसे आगे रखती है। किसानों की तकलीफ कांग्रेस ने कभी समझी ही नहीं, जबकि भाजपा बीज से लेकर बाजार तक, किसान की हर सुविधा का ध्यान रखती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक की माताओं-बहनों और बेटियों ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही और अनदेखी की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफें झेली हैं। कांग्रेस ने कभी महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके रोजगार की चिंता नहीं की। भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से हमारी माताओं-बहनों को एक नई शक्ति मिली है। जब हमने करोड़ों जन-धन खाते खोले तो उनका जीवन बदलने लगा। इस से उन्हें नया आत्मविश्वास मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार लोकल के लिए वोकल है और इसीलिए हम अपने बुनकरों और हस्तशिल्पियों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार आकांक्षाओं को बल देने वाली सरकार है, सपनों को साकार करने वाली सरकार है। डबल इंजन की सरकार युवाओं की सरकार है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव विकसित कर्नाटक बनाने का चुनाव है। हमारे पास इसके लिए रोडमैप है, जबकि कांग्रेस के पास न रोडमैप है, न जोश है। जनता उनकी हारी-थकी टीम को नहीं, हमारी जोश से भरी टीम को चुनने जा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download