स्क्रीनिंग कमेटी में कर्नाटक में 170 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों पर बनी सर्वसम्मति: शिवकुमार
कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों के लिए आगामी मई में चुनाव होना है
शिवकुमार ने कहा, ‘हमने 170 सीटों पर चर्चा की है और अभी 50 सीटें रह गई हैं
बेंगलूरु/भाषा। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने अब तक करीब 170 विधानसभा सीटों पर टिकट वितरण के संदर्भ में चर्चा की है और इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर नेताओं में सर्वसम्मति बनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि टिकट वितरण में जीतने की संभावना, सामाजिक न्याय और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता पर विशेष जोर दिया गया है तथा यह प्रयास है कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के आकांक्षी लोगों तक पहुंचा जाए, ताकि उम्मीदवारों पर सर्वसम्मति हो सके।कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों के लिए आगामी मई में चुनाव होना है।
शिवकुमार ने कहा, ‘हमने 170 सीटों पर चर्चा की है और अभी 50 सीटें रह गई हैं। हम चर्चा करेंगे और फिर अपनी राय केंद्रीय चुनाव समिति को भेज देंगे। सर्वसम्मति है, सब कुछ सही ढंग से चल रहा है और कोई असमंजस नहीं है।’
उनका कहना था, ‘मैं कल से करीब 50-60 विधानसभा सीटों के नेताओं और टिकट के आकांक्षियों से बात करने जा रहा हूं, ताकि अगर मतभेद हैं तो उन्हें दूर किया जा सके। आज शाम चिकमगलूरु से जुड़े नेताओं से बात करूंगा, ताकि सहमति बनाई जा सके। हर नेता की चुनाव लड़ने की इच्छा है, क्योंकि उन्हें पता है कि कांग्रेस यह चुनाव जीतने जा रही है और भाजपा को हराने जा रही है।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश राज्य से जुड़ी स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता कर रहे हैं तथा सांसद मोहम्मद जावेद, नीरज डांगी और सप्तगिरि उल्का इसके सदस्य हैं।
शिवकुमार, विधायक दल के नेता सिद्दरामैया, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुछ अन्य नेता इस समिति में पदेन सदस्य हैं।
एक सवाल के जवाब में शिवकुमार ने कहा कि टिकट वितरण के संदर्भ में कांग्रेस के लिए कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि जीतने की संभावना की बात महत्त्वपूर्ण है।
उन्होंने मंगलवार को दावा किया था कि एक हालिया सर्वेक्षण कांग्रेस को 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।