जब फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है: मोदी

प्रधानमंत्री ने आईएपी के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

जब फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है: मोदी

पहले फैमिली डॉक्टर हुआ करते थे, अब फैमिली फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आईएपी के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे फ़िज़ियोथेरेपिस्ट आज आशा के प्रतीक बन गए हैं। सबसे अच्छा फ़िज़ियोथेरेपिस्ट वह होता है, जिसकी मरीज़ को बार-बार ज़रूरत न हो। लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही आपका उद्देश्य है। आज जब देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है तो आप लोग समझ सकते हैं कि यह क्यों ज़रूरी है।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के लोगों को एक सपोर्ट की ज़रूरत थी, ताकि वे अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत पूरी कर सकें। बैंक खाता खुलवाना हो या हर घर जल पहुंचाना हो, सरकार ने जनता को सपोर्ट ही किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले फैमिली डॉक्टर हुआ करते थे, अब फैमिली फिजियोथेरेपिस्ट भी हैं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि लोगों को खुद को फिट रखने के लिए सही व्यायाम, सही मुद्रा और सही चीजों के बारे में शिक्षित करें।

खेलो इंडिया मूवमेंट के साथ-साथ फिट इंडिया मूवमेंट भी भारत में आगे बढ़ा है। फिटनेस के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है। आप इसे लेखों और व्याख्यानों के माध्यम से कर सकते हैं; और मेरे युवा मित्र भी 'रील' के माध्यम से कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा अनुभव है कि जब फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। आपको फ़िज़ियोथेरेपी के साथ-साथ योग भी आता होगा तो आपकी कुशलता बहुत बढ़ जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी को वीडियो द्वारा कंसल्टिंग के तौर-तरीके भी विकिसत करने चाहिएं। जैसे अभी तुर्किये में बहुत बड़ा भूकंप आया है। इस तरह की आपदा के बाद बहुत बड़ी संख्या में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप मोबाइल के जरिए बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं।

देश में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या के साथ, उनकी स्वास्थ्य देखभाल अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। आज के समय में आपसे जुड़े अकादमिक पेपर्स और प्रेजेंटेशन पूरे विश्व के लिए कितने उपयोगी सिद्ध होंगे। इससे भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट के कौशल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download