सरकारी स्कूल में करवा रहे थे 'मदरसे वाली प्रार्थना', प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ मामला दर्ज

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने मामला दर्ज कराया

सरकारी स्कूल में करवा रहे थे 'मदरसे वाली प्रार्थना', प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ मामला दर्ज

सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में 'मेरे अल्लाह, मेरे अल्लाह' बोल वाली प्रार्थना कराए जाने की शिकायत मिली थी

बरेली/भाषा। बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ कराए जाने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Dakshin Bharat at Google News
बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई के कुछ पदाधिकारियों ने फरीदपुर में स्थित एक सरकारी उच्चतर प्राथमिक स्कूल में 'मेरे अल्लाह, मेरे अल्लाह' बोल वाली प्रार्थना कराए जाने की शिकायत करते हुए इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षा मित्र वजरुद्दीन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व मतांतरण की कोशिश का आरोप लगाया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थना का एक वीडियो भी सामने आया है। बहरहाल, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से 'मदरसे वाली प्रार्थना' करा रहे थे। विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया गया है, जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download