उप्र: वाहन चालकों से रिश्वत ले रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, डीजीपी ने 11 को निलंबित किया
'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी
Photo: uppolice FB Page
लखनऊ/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में वाहन चालकों से रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद सख्त और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद चित्रकूट, बांदा और कौशाम्बी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस के एक बयान के अनुसार, निलंबित किए गए लोगों में एक इंस्पेक्टर, एक महिला सब-इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर और पांच कांस्टेबल शामिल हैं।
इस संबंध में उप्र पुलिस के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की गई है। उसमें कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई ... सोशल मीडिया पर कुछ जनपदों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रिश्वत लेने से संबंधित एक वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा तत्काल सम्बंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पोस्ट के अनुसार, इस प्रकरण में अब तक 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है: जनपद चित्रकूट के 3 थाना प्रभारी- 01 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक (जिसमें 1 महिला उपनिरीक्षक भी शामिल है) एवं 01 उपनिरीक्षक व 03 आरक्षी। जनपद बांदा के 1 थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) व 1 आरक्षी।
पोस्ट में बताया गया है कि जनपद कौशाम्बी के 1 थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) और 1 आरक्षी ... इन निलंबित कुल 11 पुलिसकर्मियों में 1 निरीक्षक, 1 महिला उपनिरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक एवं 5 आरक्षी शामिल हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


