पाक के मन में क्या है? इस साल ड्रोन भेजने की घटनाओं में दोगुनी बढ़ोतरी!

पाक के मन में क्या है? इस साल ड्रोन भेजने की घटनाओं में दोगुनी बढ़ोतरी!

ड्रोन के उड़ान भरने के सबसे अधिक 215 मामले पंजाब में सामने आए हैं


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। इस साल पाकिस्तान से ड्रोन भेजे जाने की घटनाओं में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, पश्चिमी मोर्च पर लगती सीमा से ड्रोन भेजे जाने के मामलों में यह बढ़ोतरी दोगुनी है। 

Dakshin Bharat at Google News
पाकिस्तान इन ड्रोन का इस्तेमाल आतंकवा​द और अशांति भड़काने के लिए तो करता ही है। इसके अलावा वह हथियार, गोला-बारूद और नशे की सामग्री भी भेजता है। सरहद पर भारतीय सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी के कारण जमीनी रास्तों से पाक को कामयाबी नहीं मिल रही है। ऐसे में वह इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया है कि पाकिस्तान से लगी सीमा के पार से ड्रोन भेजे जाने के मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है। महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएफ काफी समय से ड्रोन खतरे का सामना कर रहा है। नापाक मंसूबों वाले लोग नए-नए तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अलग-अलग तरह के ड्रोन के इस्तेमाल से हमारे लिए समस्याएं पैदा हो रही हैं, क्योंकि इनके बारे में कम जानकारी उपलब्ध है और ये तेजी से उड़ान भरते हुए सीमा को पार कर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने 2020 में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन उड़ाए जाने की 79 घटनाओं के बारे में पता लगाया था। पिछले साल इनकी तादाद 109 रही और इस साल यह दोगुनी से अधिक रफ्तार से बढ़कर 266 हो गई।

उन्होंने कहा कि ड्रोन के उड़ान भरने के सबसे अधिक 215 मामले पंजाब में सामने आए हैं। जम्मू में करीब 22 मामले सामने आए। 
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download