पूरा भरोसा कि टीम प्रबंधन युवाओं को साबित करने के लिए उचित मौके देगा: धवन

पूरा भरोसा कि टीम प्रबंधन युवाओं को साबित करने के लिए उचित मौके देगा: धवन

शिखर धवन

बेंगलूरु/भाषा। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 के लिए खुद को साबित करने के लिये उचित मौके देगा।

Dakshin Bharat at Google News
कप्तान विराट कोहली ने हाल में स्पष्ट किया कि था कि युवाओं को खुद को साबित करने के लिये ‘चार या पांच’ मौके दिये जाएंगे।

इस सीनियर खिलाड़ी ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, युवाओं को आजमाने के लिए उन्हें उचित मौके देना अच्छा है क्योंकि जब नए खिलाड़ी आते हैं तो उन्हें खुद को व्यक्त करने में थोड़ा समय लगता है। युवा खिलाड़ी इन मौकों को दोनों हाथों से लपक रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम प्रबंधन उन्हें उचित मौके मुहैया कराएगा।

धवन ने कहा, कोई भी खिलाड़ी जैसे ऋषभ या फिर श्रेयस बल्लेबाजी के लिए उतरे तो हमारे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए हमें सुनिश्चत करना होगा कि हम उनके साथ बातचीत करें और निश्चित करें कि वे सहज रहें और नर्वस नहीं हों। ’’

उन्होंने कहा, मैं जब रोहित या विराट के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो हमें चर्चा करते रहे हैं और यह काफी अहम है। किसी भी समय युवा हमसे कुछ चर्चा करना चाहते हैं तो हम हमेशा उनके लिये मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि तैयारियों के अंतर्गत मनोबल बढ़ाने के लिए यह समय वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर जैसे युवाओं के लिए सही है। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

धवन ने कहा, वाशिंगटन सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और हमें विकेट दिला रहा है और साथ ही बल्लेबाजों को भी रोकता है। उसका बहुत अच्छा नियंत्रण है और उसमें वैराइटी भी है।

उन्होंने कहा, यहां तक कि दीपक चाहर दोनों तरीकों से गेंद को स्विंग करता है और साथ ही उसमें तेजी भी है। यह उनके लिए अच्छा करने का बेहतरीन मंच है और इससे टी20 विश्व कप के लिये उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download