
जर्मनी को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता
जर्मनी को हराकर भारत ने कांस्य पदक जीता
भुवनेश्वर। खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन से ऊर्जा लेती भारतीय टीम ने रविवार को यहां फिटनेस समस्या से जूझ रहे जर्मनी को २-१ से हराकर हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक बरकरार रखा।भारत के लिए एस वी सुनील (२१वां) और हरमनप्रीत सिंह (५४वां) ने गोल किए जबकि जर्मनी के लिए एकमात्र गोल मार्क एपेल ने किया जो मूलत: गोलकीपर हैं लेकिन आज सेंटर फारवर्ड खेलने को मजबूर थे। जर्मनी के खिलाि़डयों के फिटनेस समस्याओं के कारण उसे अपनी बेंच स्ट्रेंथ के साथ उतरना प़डा।भारत ने पिछली बार रायपुर में हुए टूर्नामेंट में भी कांसे का तमगा जीता था। बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से एक गोल से हारने के बाद भारत ने रविवार कोे बेहतर प्रदर्शन किया किस्मत ने भी रविवार को जर्मन टीम का साथ नहीं दिया जिसके लिए ११ खिला़डी भी मैदान पर उतारना मुश्किल हो गया था। उसके चार खिलाि़डयों को सेमीफाइनल से पहले ही बुखार हो गया था। इस मैच में जर्मनी को सात पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन एक भी गोल में नहीं बदल सका। ग्रुप चरण में जर्मनी ने भारत को २-० से हराया था।केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड की उपस्थिति में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। पहले हाफ में जर्मनी ने आक्रामक शुरुआत की और दोनों क्वार्टर मिलाकर छह पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन गोल में नहीं बदल सकी। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा को भी दाद देनी होनी जिन्होंने कई बेहतरीन शाट बचाए। चौथे ही मिनट में मार्क एपेल ने कप्तान मैट्स ग्रामबुश को सर्कल के भीतर गेंद सौंपी लेकिन उनके शाट को सूरज ने बखूबी बचाया। जर्मनी को पहला पेनल्टी कार्नर १४वें मिनट में मिला जिस पर निकलस ब्रून्स पहले और रिबाउंड शाट पर भी गोल नहीं कर सके। इसके पांच मिनट बाद मिले दो पेनल्टी कार्नर भी बेकार गए।भारत ने जवाबी हमले पर आक्रामक मूव बनाया और सर्कल के भीतर गेंद लेकर अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील आगे निकले और इस बार गोल करने में कोई चूक नहीं की।उधर जर्मनी का पेनल्टी कार्नर चूकने का सिलसिला जारी रहा और ब्रेक से पहले उसने तीन और मौके गंवाए। भारत की बढत दुगुनी हो जाती लेकिन ब्रेक से पांच मिनट पहले सर्कल के भीतर सुमित और आकाशदीप से मिली गेंद पर सुनील का निशाना चूक गया।ब्रेक के बाद तीसरे ही मिनट में आकाशदीप का गोल के सामने से सीधा शाट जर्मन गोलकीपर तोबियास वोल्टर ने बचा लिया। जर्मनी के लिए बराबरी का गोल तीन मिनट बाद एपेल ने किया जो मूलत: गोलकीपर हैं लेकिन इस मैच मे उन्हें बतौर सेंटर फारवर्ड खेलना प़डा। ब्रून्स ने सर्कल के भीतर कप्तान मैट्स को गेंद सौंपी जिससे मिले पास पर एपेल ने गोल दागा।इस बीच जर्मनी को कुछ मिनट नौ खिलाि़डयों के साथ खेलना प़ड़ा जब डैन एंगुयेन को हरा कार्ड दिखाया गया। भारत को मैच का पहला पेनल्टी कार्नर ४१वें मिनट में मिला। आखिरी क्वार्टर में भारत ने जबर्दस्त आक्रामक खेल दिखाते हुए दो मिनट के भीतर तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किए जिसमें से तीसरे पर हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को बढत दिला दी।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List