खिताब के साथ सत्र का अंत करना चाहती हैं सिंधू
खिताब के साथ सत्र का अंत करना चाहती हैं सिंधू
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिला़डी भारत की पीवी सिंधू ने इस वर्ष अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब उनका लक्ष्य बुधवार से शुरु होने वाली दुबई सुपर सीरीज में खिताब के साथ सत्र की सफल समाप्ति करना है। गत वर्ष रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद से सिंधू शानदार फार्म में चल रही है। उन्होंने इस वर्ष इंडिया ओपन सुपर सीरीज और कोरिया ओपन सुपर सीरीज के रूप में दो खिताब जीते हैं जबकि ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप और गत माह हांगकांग ओपन सुपर सीरीज में वह उपविजेता रहीं थी। सिंधू ने कहा, यह वर्ष मेरे लिए अब तक काफी अच्छा रहा है और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इस वर्ष मैंने दो सुपर सीरीज खिताब और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीते हैं। अब मैं दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में खिताब के साथ सत्र की समाप्ति करना चाहती हूं। दुबई ओपन सुपर सीरीज की शुरुआत १३ से १७ दिसंबर तक होगी जिसमें विश्व के शीर्ष खिला़डी हिस्सा लेंगे। सिंधू गत वर्ष इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थी जहां उन्हें हार का सामना करना प़डा था। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधू को ग्रुप ए में आसान ड्रा में रखा गया हैं जहां उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। ओलंपिक रजत पदक विजेता खिला़डी को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ओलंपिक रजत विजेता खिला़डी ने कहा, पिछले साल मैं खिताब के काफी करीब थी। लेकिन इस वर्ष मैं उससे अच्छा प्रदर्शन कर सकती हूं। मैंने पिछली गलतियों से काफी कुछ सीखा है। जब आप गलती करते हैं तो आप गुस्से में होते हैं जिसका असर खेल पर प़डता है। ग्रुप ए में सिंधू के अलावा टॉप सीड जापान की अकाने यामागुची, छठी सीड चीन की ही बिंगजियाओ और आठवीं सीड सायाका सातो भी शामिल हैं। रियो ओलंपिक की स्वर्ण विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन और नोजोमी ओकुहारा के टूर्नामेंट में हिस्सा न लेनेे के कारण सिंधू को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।सिंधू ने ड्रा के बारे में कहा, टूर्नामेंट के सभी मैच मेरे लिए अहम होंगे। प्रत्येक अंक के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। टूर्नामेंट के सभी खिला़डी ने इस वर्ष एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेले हैं इसलिए उस दिन जो अच्छा करेगा वह जीतेगा।