प्रेरणादायी धोनी अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं : राहुल

प्रेरणादायी धोनी अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं : राहुल

कटक। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी भारत के लिए मैच विजेता हैं और ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायी बने रहेंगे।धोनी ने कटक में बीती रात सीरीज के शुरुआती टी२० में ऊपर चौथे नंबर पर भेजे जाने के बाद २२ गेंद में नाबाद ३९ रन बनाए, इसके बाद उन्होंने स्टंप के पीछे चार खिलाि़डयों को आउट किया जिससे भारत ने श्रीलंका पर ९३ रन की विशाल जीत दर्ज की।धोनी ने २७२ मैचों में २०१ खिलाि़डयों को आउट किया, वह कामरान अकमल (२११ मैचों में २०७ खिलाि़डयों को आउट किया) के बाद टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच में २०० या इससे ज्यादा खिालि़डयों को आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं।राहुल ने बीती रात मैच के बाद कांफ्रेंस में कहा, ड्रेसिंग रूम में अब भी वह (धोनी) प्रेरणादायी हैं जैसे वह हमेशा रहे हैं। वह मैच विजेता हैं और वह हमेशा यही बने रहेंगे। उन्होंने कहा, उनकी फिटनेस अच्छी है और जैसे ही वह बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने आक्रामकता बरतनी शुरू कर दी। राहुल ६१ रन पर आउट हो गए, धोनी ने फिर फिनिशर की भूमिका शानदार ढंग से निभाते हुए २२ गेंद में नाबाद ३९ रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे भारत ने तीन विकेट पर १८० रन बनाए।उन्होंने कहा, पता नहीं आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हर बार मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रूम उनके साथ खेलता हूं तो वह हमेशा ही रन बनाते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download