प्रियंका ने हियर द वर्ल्ड के लिए ब्रायन एडम्स के साथ किया फोटोशूट
On
प्रियंका ने हियर द वर्ल्ड के लिए ब्रायन एडम्स के साथ किया फोटोशूट
लॉस एंजिलिस। प्रियंका चोप़डा हियर द वर्ल्ड अभियान से जु़ड गई हैं और अदाकारा ने इसके लिए गायक एवं फोटोग्राफर ब्रायन एडम्स के साथ एक खास फोटोशूट भी करवाया है। प्रियंका और एडम्स दोनों से सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा कीं। प्रियंका ने गायक के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा, ब्रायन एडम्स तुम्हें दोबारा देख कर अच्छा लगा। इस शानदार अभियान का हिस्सा बन खुश हूं। अभिनेत्री (३५) ने इससे पहले वर्ष २०१३ में एडम्स के साथ उस समय काम किया था, जब उन्हें फैशन ब्रांड गेस (जीयूईएसएस) के लिए साइन किया गया था। एडम्स ने भी एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा, आज हार्टवर्ल्डफाउंडेशन के लिए शूटिंग करते हुए प्रियंका की शानदार तस्वीरें।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 10:35:28
Photo: @DrPramodPSawant X account


