टीवीएस एक्सएल100 आई-टचस्टार्ट ’49 रु. हर दिन’ पर खरीदने की योजना शुरू

टीवीएस एक्सएल100 आई-टचस्टार्ट ’49 रु. हर दिन’ पर खरीदने की योजना शुरू

टीवीएस एक्सएल100 आई-टचस्टार्ट ’49 रु. हर दिन’ पर खरीदने की योजना शुरू

कंपनी द्वारा जारी किया गया चित्र।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी टीवीएस मोटर ने मल्टी-यूटिलिटी वाहन, टीवीएस एक्सएल 100 के लिए एक लागत-अनुकूल योजना शुरू की है। किफायती मोबिलिटी समाधान पेश करने के कंपनी के प्रयास के तौर पर, अब ग्राहक टीवीएस एक्सएल100 आई-टचस्टार्ट वेरिएंट को 49 रुपए प्रतिदिन पर खरीद सकते हैं।

कंपनी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्राहक 1,470 रुपए प्रति माह की कीमत पर ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे। इसमें दैनिक कलेक्शन या पुनर्भुगतान शामिल नहीं होगा क्योंकि ग्राहकों को केवल मासिक ईएमआई का भुगतान करना होगा।

कंपनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों के लिए उनके दैनिक आवागमन के वास्ते गतिशीलता को सुलभ बनाना है। कंपनी टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे फाइनेंसरों के साथ सहयोग कर रही है, और चार अलग-अलग अवधि में एक ही ईएमआई का लाभ उठाया जा सकता है।

टीवीएस एक्सएल100 ने ग्राहकों के अनुकूल योजनाओं की एक शृंखला भी शुरू की है, जैसे ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’, ‘7,999 रुपए से शुरू होने वाली लो डाउन पेमेंट’ और ‘7.99 प्रतिशत से शुरू होने वाली कम-ब्याज दर’।

टीवीएस एक्सएल100 इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ईटी-एफआई) तकनीक से युक्त है, जिसमें 15 प्रतिशत अधिक माइलेज और आईएसजी सिस्टम है। यह इसे आसान और साइलेंट स्टार्ट में सक्षम बनाता है। यह 99.7 सीसी फोर-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित है जिसमें अधिकतम 3.20 किलोवाट (4.3 बीएचपी), 6000 आरपीएम और अधिकतम 6.5 एनएम 3500 आरपीएम है।

टीवीएस एक्सएल100 पांच वेरिएंट में उपलब्ध है: टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी किकस्टार्ट, टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट, टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट विन एडिशन, टीवीएस एक्सएल100 कम्फर्ट किकस्टार्ट और टीवीएस एक्सएल100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट।

हाल में लॉन्च किया गया टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट विन संस्करण डिलाइट ब्लू और बीवर ब्राउन रंग में उपलब्ध है। टीवीएस एक्सएल100 की कीमत 41,015 रुपए से शुरू (एक्स-शोरूम बेंगलूरु) होती है। विस्तृत जानकारी कंपनी की वेबसाइट टीवीएसएक्सएल डॉट कॉम पर उपलब्ध है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News