सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की तेजी, रिलायंस तीन प्रतिशत चढ़ा
सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की तेजी, रिलायंस तीन प्रतिशत चढ़ा
मुंबई/भाषा। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सूचकांक में अधिक भारांश रखने वाले शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस में मजबूत बढ़त और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार की धारणा को बल मिला।
सेंसेक्स 32,182.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 531.55 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 32,174.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 148.65 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 9,400.15 पर पहुंच गया।सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमीत मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितता के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुणवत्तापूर्ण निवेशकों को लाने, अपने ऋण को कम करने और बहीखातों को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए ‘वी’ आकार के सुधार से तेजी हासिल की है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा भारांश वाला आरआईएल बाजार की चाल को बेहतर बनाए हुए है और नकारात्मक भावनाओं को बेअसर करने में मदद कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9,251.50 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,724.71 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।