मैसूरु दशहरा का लोगो और पोस्टर जारी
मैसूरु दशहरा का लोगो और पोस्टर जारी
मैसूरु। विश्व प्रसिद्ध मैसूरु दशहरा हेतु इस वर्ष का आधिकारिक लोगो और पोस्टर सोमवार को जारी हुआ। जिला प्रभारी मंत्री एचसी महादेवप्पा ने सोमवार को दशहरा कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता की और बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव २१ से ३० सितम्बर तक चलेगा। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने पहले ही घोषणा की है कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव के लिए राज्य सरकार १५ करो़ड रुपए जारी करेगी। महादेवप्पा ने कहा कि दशहरा महोत्सव के पूर्व राज्य सरकार मैसूरु मंे विभिन्न सुविधाओं को उन्नत करने पर २१ करो़ड रुपए खर्च करेगी। साथ ही इस वर्ष श्रीरंगपटना दशहरा के लिए ५० लाख रुपए तथा चामराजनगर दशहरा के लिए एक करो़ड रुपए राज्य सरकार जारी करेगी। महादेवप्पा ने कहा कि पिछले सप्ताह बेंगलूरु में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष मैसूरु दशहरा पारंपरिक ढंग से मनाया जाएगा। महोत्सव क दौरान सभी समारोह जैसे संस्कृति दशहरा, जम्बो सवारी, युवा दशहरा, क्री़डा दशहरा, कविगोष्ठी आदि पारंपरिक रूप से आयोजित होंगे। कर्नाटक सरकार संगीत, कला, विज्ञान और खाद्य विशेषज्ञों सहित विभिन्न परंपरागत क्षेत्रों में दुनिया के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित करेगी। १४ अगस्त को हाथियों का पहला जत्था भी मैसूरु आ जाएगा।