एयरो शो: पुलिस ने ड्रोन, यूएवी और गुब्बारे उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

एयरो शो: पुलिस ने ड्रोन, यूएवी और गुब्बारे उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

एयरो शो: पुलिस ने ड्रोन, यूएवी और गुब्बारे उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु शहर पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने तीन दिवसीय एयरो इंडिया शो के मद्देनजर एक फरवरी से 8 फरवरी तक शहर में सभी उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म जैसे मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी), ड्रोन और गुब्बारों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस कमिश्नर ने एक आदेश में कहा कि सभी उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफॉर्म जैसे मानवरहित हवाई वाहन / रोबोट प्रोसेस ऑटोमेशन, पैरा-ग्लाइडर/माइक्रो-लाइट्स / स्मॉल एयरक्रॉफ्ट, ड्रोन / क्वाड कॉप्टर, फ्लाइंग बैलून एक फरवरी से 8 फरवरी तक बेंगलूरु पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के भीतर निषिद्ध हैं।

पुलिस के अनुसार सुरक्षा नियमों को पहले ही लागू कर दिया गया है क्योंकि बड़ी संख्या में प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।

देश का द्विवार्षिक हवाई शो एयरो इंडिया, 3 से 5 फरवरी के बीच येलहंका, उत्तरी बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा। एयरो इंडिया के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कर्नाटक में 48 घंटे से अधिक समय तक रहने वालों के लिए एक कोविड टेस्ट अनिवार्य है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए टेस्ट और क्वारंटीन दिशानिर्देश कर्नाटक सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही होंगे। कर्नाटक सरकार ने आदेश दिया है कि सात दिनों के लिए विदेश से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन किया जाए।

एयरो इंडिया वेबसाइट के अनुसार, 14 देशों के 78 विदेशी प्रदर्शकों ने इस प्रोग्राम के लिए अपने स्पॉट बुक किए हैं जबकि 2019 में इनकी संख्या 2,000 से अधिक थी। 464 भारतीय प्रदर्शकों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है और 105 ने इस कार्यक्रम के लिए आभासी प्रदर्शक के रूप में बुकिंग की है।

इसके अलावा, आगंतुक लगभग सभी एयरो इंडिया सम्मेलनों में भी भाग ले सकते हैं, और वर्चुअल मीटिंग रूम में प्रदर्शकों के साथ बी2बी मीटिंग भी कर सकते हैं। साथ ही एयर डिस्प्ले का लाइव प्रदर्शन भी देख सकते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण जयमल जैन संस्कार शिविर में संतों द्वारा हो रहा है संस्कारों का बीजारोपण
प्रबंधन, अध्यात्म और आजीविका का स्राेत मजबूत करना चाहि
राष्ट्रपति शासन ही समाधान!
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश मृत पाए गए, हत्या का शक
मुर्शिदाबाद दंगा प्रभावित लोगों के बारे में रिपोर्ट केंद्र को जल्द सौंपी जाएगी: राष्ट्रीय महिला आयोग
वक्फ मुद्दे पर लड़ाई जीतेंगे, ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे
फर्जी किराया समझौते, फर्जी विज्ञापन हेराल्ड मामले में धन शोधन के साधन: भाजपा
तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं तो साइबर ठगों के इस पैंतरे से रहें सावधान