बेंगलूरु: पुलिस ने कहा- असामाजिक तत्वों ने लगाए ‘हत्या करो’ के नारे

बेंगलूरु: पुलिस ने कहा- असामाजिक तत्वों ने लगाए ‘हत्या करो’ के नारे

बेंगलूरु/भाषा। शहर के अल्पसंख्यक बाहुल्य पादरायनपुरा इलाके में पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर रविवार की रात हमला करने वाले असामाजिक तत्वों ने ‘पुलिस की हत्या करो’ के नारे लगाए। पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि टीम वहां कुछ लोगों को पृथकवास में रखने के लिए गई थी।

Dakshin Bharat at Google News
करीब 100-120 लोग सड़कों पर आ गए और वहां पुलिस तथा स्वास्थ्यकर्मियों को निशाना बनाने लगे। इनकी टीम वहां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों की शिकायत पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक प्राथमिकी में पुलिस के उपनिरीक्षक रमण गौड़ा ने शिकायत की है कि वह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ 43 लोगों को पृथकवास में रखने गए थे, वहां करीब 120 लोग आ गए और उन पर हमला कर दिया।

गौड़ा ने कहा, ‘अराफात नगर से लोग लाठियां और पत्थर लेकर सड़कों पर निकल आए।’ पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जब वह भीड़ को सीसीटीवी कैमरा तोड़ने से रोक रहे थे, तभी भीड़ ने ‘पुलिस की हत्या करो, उन्हें मत बख्शो’ के नारे लगाते हुए उन पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘वे लाठियों और पत्थरों से मारकर हमारी हत्या करना चाहते थे। हमारे कुछ कर्मियों को चोटें भी आई हैं।’ पुलिस के मुताबिक, कथित रूप से हमले की योजना बनाने वाली एक महिला सहित 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News