आईएमए के मंसूर खान को पकड़ने दुबई गई टीम
आईएमए के मंसूर खान को पकड़ने दुबई गई टीम
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के लोगों को हजारों करोड़ रुपए की चपत लगाकर कथित रूप से खाड़ी में फरार हुए इंडियन मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वैलर्स के मालिक और मुख्य अपराधी मोहम्मद मंसूर खान को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम दुबई रवाना हो गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, खान ने कथित तौर पर ४० हजार से अधिक निवेशकों को सदमा पहुंचाते हुए बेंगलूरु में अपने कारोबार को बंद कर दिया है।
गिरफ्तारी के डर से वह दुबई भाग गया है। उसकी फर्म में आम जनता ने कथित तौर पर 4,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी आईएमए की इस ठगी की जांच कर रहा है और उसने खान की 290 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों से कुर्की कर ली हैं। खान के खिलाफ एक ब्लू-कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है और उसका पासपोर्ट पंजीकरण कार्यालय ने रद्द कर दिया है।एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, जांच दल ने कथित तौर पर खान के दुबई में छिपने के ठिकाने की जानकारी जुटा ली है और उसे पक़डकर वापस भारत लाने के लिए यूएई के आव्रजन अधिकारियों के सहयोग की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एक यू-ट्यूब संदेश में खान ने हाल ही में भारत लौटने की इच्छा व्यक्त की थी और अपने खिलाफ दर्ज धोखाध़डी के मामले की जांच करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग का वादा किया था। उसने पुलिस अधिकारियों को भेजे गए अपने इस संदेश में कहा था कि अगर उसे और उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई तो वह भारत आकर अपनी कंपनी में निवेश किए गए निवेशकों की पूंजी वापस करने को तैयार है।
बता दें कि आईएमए की ठगी के खिलाफ राज्य पुलिस को अब तक 40 हजार से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें लोगों ने खान के खिलाफ कथित रूप से उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है। कर्नाटक सरकार ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया है। विपक्षी भाजपा इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। उसने यह आरोप भी लगाया है कि इस घोटाले के पीछे सत्तारूढ़ कांग्रेस और जनता दल (एस) के नेताओं के हाथ थे।