एलओसी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादी ढेर
ये पंक्तियां लिखे जाने तक संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था
जम्मू/दक्षिण भारत। भारतीय सेना ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को एलओसी पर आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। यही नहीं, दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई राजौरी जिले में अंजाम दी गई है। नौशेरा सेक्टर में देर रात को आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस दौरान दो आतंकवादी ढेर हो गए।ये पंक्तियां लिखे जाने तक संबंधित इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। दोनों आतंकवादियों के शव बरामद हो गए हैं।
पाकिस्तान से दहशतगर्दी का सबक सीखकर आ रहे ये आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया, जिससे उसमें धमाका हो गया। पहले से ही सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने इलाके को घेर कर न केवल घुसपैठ को नाकाम किया, बल्कि दो आतंकवादियों के शव भी बरामद कर लिए। सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है।
गौरतलब है कि सेना ने रविवार को लश्कर का एक गाइड गिरफ्तार किया था, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ था। पीओके के सब्जकोट गांव का निवासी तबारक हुसैन (32) उस समय धरा गया, जब वह एलओसी पार कर रहा था। वह छह सालों में दूसरी बार पकड़ा गया है। सेना और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।