कहां छिपा है दाऊद इब्राहिम, किसे कितने रु. भेजता है? ईडी के सामने गवाह का बड़ा दावा

कहां छिपा है दाऊद इब्राहिम, किसे कितने रु. भेजता है? ईडी के सामने गवाह का बड़ा दावा

गैंगस्टर की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने जांच एजेंसी के सामने अपने बयान में कहा कि दाऊद उसका ‘मामू’ है और वह 1986 के आसपास मुंबई में दमवारवाला बिल्डिंग के चौथे माले पर रहता था


मुंबई/भाषा। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ धन शोधन मामले में एक गवाह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा है कि भगौड़ा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची शहर में है, जबकि एक अन्य गवाह ने कहा कि उसे बताया गया था कि दाऊद हर महीने अपने भाई-बहनों को 10 लाख रुपए भेजेगा।

Dakshin Bharat at Google News
दाऊद से संबंधित संपत्ति से जुड़े धन शोधन मामले में मलिक के खिलाफ दायर ईडी के आरोप पत्र में इन दोनों गवाहों के बयान दर्ज हैं।

गैंगस्टर की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने जांच एजेंसी के सामने अपने बयान में कहा कि दाऊद उसका ‘मामू’ है और वह 1986 के आसपास मुंबई में दमवारवाला बिल्डिंग के चौथे माले पर रहता था।

उसने ईडी को बताया, 1986 के बाद, मैंने विभिन्न स्रोतों और परिवार से सुना कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। जब दाऊद इब्राहिम कराची चला गया था, तब मैं पैदा नहीं हुआ था। मैं और न ही मेरे परिवार के सदस्य उसके संपर्क में हैं।

अलीशाह पारकर ने कहा कि कभी-कभी ईद, दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान, दाऊद की पत्नी उसकी पत्नी और बहनों के साथ "संपर्क में" रहती है।

एक अन्य गवाह खालिद उस्मान शेख ने ईडी के समक्ष कहा , (दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल) कासकर ने मुझे बताया था कि दाऊद अपने आदिमयों के जरिए पैसे भेजेगा।

उसने कहा, उसने (कासकर ने) कहा कि उसे भी 10 लाख रुपए हर महीने मिलेंगे। कुछ मौकों पर तो उसने मुझे नोटों की गड्डियां भी दिखाई थीं और कहा था कि उसे यह धन दाऊद भाई से मिला।

मलिक (62) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता हैं। ईडी ने उन्हें 23 फरवरी को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जेल में हैं।

ईडी का मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से दाऊद और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है। दाऊद 1993 में मुंबई में किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में मुख्य आरोपी है और उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
Photo: @BabaSiddique X account
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
तमिलनाडु: रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
हरियाणा: इस तारीख को शपथ लेगी भाजपा की नई सरकार, मोदी समेत ये नेता आएंगे