भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: शाह

भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: शाह

अरुणाचल भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है


नामसई/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के नामसई में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्वोत्तर भारत में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया और विकास कार्यों के लिए निर्धारित धन अब आखिरी व्यक्ति तक पहुंचता है, जबकि ‘कांग्रेस के शासन में अधिकतर राशि बिचौलिए हड़प जाते’ थे।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि मैं दो दिन से अरुणाचल के दौरे पर हूं। आज यहां नामसाई जिले में आपसे संवाद कर रहा हूं। मैं सबसे पहले एक बात स्वीकार करता हूं, मैं देशभर में घुमा हूं। लेकिन देशभर में सबसे खूबसूरत जगह अगर कोई है तो वो हमारा यह अरुणाचल प्रदेश है।

शाह ने कहा कि अरुणाचल भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है। यह भारत माता के उत्तरी छोर पर है, जहां पर देश में सूर्य भगवान की पहली किरण अगर कहीं पड़ती है, तो वो यहीं अरुणाचल में पड़ती है।

शाह ने कहा कि हम अगर कहीं भी अरुणाचलवासी से मिलेंगे, तो वो तुरंत जय हिंद बोलकर हमारा अभिवादन करता है। अभिनंदन करने का यह तरीका, जो राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ, अरुणाचल के अलावा देशभर में कहीं नहीं है।

शाह ने कहा कि आज यहां पर राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का एमओयू आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दो बड़ी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आगे बढ़ाई है, जो रक्षा क्षेत्र के साथ जुड़ी हैं। एक राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और दूसरी राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी।

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी रक्षा के क्षेत्र में तकनीक से लैस टेक्नोक्रेट्स खड़ा करने की यूनिवर्सिटी है। यह इसके साथ साथ हमारे सैन्य और अर्ध सैनिक बलों को एक ट्रेंड मैनपॉवर देने की यूनिवर्सिटी है।

शाह ने कहा कि आज के एक ही दिन में अरुणाचल में 786 करोड़ की लागत से विकास के काम या तो पूरे हो रहे हैं या शुरू हो रहे हैं। लाभ वितरण में 33,466 परिवार और 800 स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ को 244 करोड़ रुपए की योजनाओं का लाभ मिला है।

शाह ने कहा कि आठ साल के अंदर अरुणाचल के पर्यटन को बढ़ाने के लिए, यहां की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए, अरुणाचल के विकास के लिए पेमा खांडू और मोदी सरकार ने आठ वर्षों में वो किया है, जो 50 वर्षों में नहीं हुआ।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download