कर्नाटक: 2,062 करोड़ रु. से ज्यादा की 48 परियोजनाओं को मंजूरी, मिलेंगी हज़ारों नौकरियां

कर्नाटक: 2,062 करोड़ रु. से ज्यादा की 48 परियोजनाओं को मंजूरी, मिलेंगी हज़ारों नौकरियां

130वीं राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) की बैठक में परियोजनाओं को मंजूरी दी गई


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हुए शनिवार को 2,062.21 करोड़ रुपए की 48 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिससे राज्य में 6,393 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी के नेतृत्व में हुई 130वीं राज्य स्तरीय सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी (एसएलएसडब्ल्यूसीसी) की बैठक में परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

Dakshin Bharat at Google News
समिति ने 50 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ 7 महत्वपूर्ण बड़ी और मध्यम आकार की औद्योगिक परियोजनाओं पर विचार और अनुमोदन किया है। 1275.67 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं से राज्य में 3,181 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

साथ ही, बैठक में 15 करोड़ रुपए से अधिक और 50 करोड़ रुपए से कम के निवेश वाली 40 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। 724.87 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं से राज्य में 3,212 लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा।

61.67 करोड़ रुपए के निवेश वाली एक और परियोजना को भी मंजूरी दी गई। 6,393 लोगों के लिए रोजगार क्षमता वाली 2,062.21 करोड़ रुपए के निवेश वाली कुल 48 परियोजनाओं को मंजूर किया गया। 

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (सी एंड आई) डॉ. ईवी रमना रेड्डी, गुंजन कृष्णा, एन शिवशंकर, सीईओ केआईएडीबी, डोड्डाबासवराज, एमडी कर्नाटक उद्योग मित्र और अन्य ने भाग लिया।

इन निवेशों को मिली मंजूरी

- मै. रॉकवेल कॉलिन्स इंडिया एंटरप्राइजेज प्रा.लि. (रेथियॉन ग्रुप) द्वारा 253.75 करोड़ रु., जिससे 1,306 नौकरियों के अवसर होंगे।

- मै. नितिन साई एग्रोटेक प्रा.लि. द्वारा 965 व्यक्तियों के लिए रोजगार क्षमता के साथ 231.82 करोड़ रु. की परियोजना।

- मै. ब्रिघफ्लेक्सी इंटरनेशनल प्रा. लि. द्वारा 165 नौकरियों के साथ 89.10 करोड़ रु. का निवेश।

- मै. कुकसन इंडिया प्रा. लि. द्वारा 85 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ 75 करोड़ रु. की परियोजना।

- मै. एडकॉक इनग्राम फार्मा प्रा. लि. द्वारा 115 लोगों के लिए रोजगार सृजन के साथ 74.52 करोड़ रु. की परियोजना

- मै. स्टार्लिंग केम प्रा. लि. द्वारा 61.86 करोड़ रु. का निवेश जिससे 84 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!