किसान आंदोलन खत्म करने का ऐलान
On

किसान घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं, आंदोलन स्थल से टेंट खोलने शुरू कर दिए हैं
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सालभर से जारी किसान आंदोलन को खत्म करने का ऐलान हो गया है। इस संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा ने जानकारी दी है। यह फैसला मोर्चे ने लंबी बैठक के बाद किया।
आंदोलन के नेताओं ने इसे अपनी जीत करार देते हुए कहा कि 15 जनवरी को मोर्च की फिर बैठक होगी। उसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। किसान 11 दिसंबर को बॉर्डर से लौट जाएंगे।यह खबर आने के साथ ही सोशल मीडिया पर आंदोलन स्थल की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इनमें किसान घर लौटने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। इसके तहत आंदोलन स्थल से टेंट खोलने शुरू कर दिए हैं। वहां से सामान वाहनों में रखा जा रहा है।
किसानों ने इस बात पर खुशी जताई है कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। साथ ही यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि आंदोलन ने किसानों को एकजुट करने का काम किया है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

23 May 2025 14:09:24
Photo: uppolice website